देश

पीएम मोदी के नेतृत्व में जीत की हैट्रिक लगाएंगे भाजपा : सुरेश कश्यप

शिमला । शिमला संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुरेश कश्यप ने दावा किया है कि भाजपा एक बार फिर अपनी जीत को लगातार बरकरार रखते हुए जीत की हैट्रिक लगाएगी और प्रधानमंत्री मोदी को तीसरी बार देश का नेतृत्व करेंगे। उन्होंने लोकतंत्र के इस पर्व में मतदाताओ से बढ़ चढ कर अपनी सहभागिता दर्ज करवाने का आहवान किया है।

सुरेश कश्यप ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि इंडी गठबंधन केन्द्र में इकट्ठे होने का दावा करते है जबकि प्रांतीय स्तर पर एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। जनता को भ्रमित करने की बजाय अपने गठबंधन का सत्य जनता के बीच रखने का कार्य इस इंडी गठबंधन को करना चाहिए। यह ठगबंधन एक साथ चुनाव लड़ते हैं, जबकि जनता के सामने लड़ाई का दिखावा करते हैं।

सुरेश कश्यप ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने पंजाब को नशा मुक्त करने का वादा किया था, लेकिन सत्ता में आते ही नशे को अपनी कमाई का साधन बना लिया है। भाजपा का कहना है कि पंजाब का नकारात्मक प्रभाव हिमाचल प्रदेश पर भी पड़ रहा है। दिल्ली का शराब घोटाला अब पूरी दुनिया जान चुकी है। दिल्ली से लेकर पंजाब और हिमाचल तक इनके कारनामे सभी के सामने आ चुके हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने एक संकल्प लिया है कि दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों का आरक्षण किसी को भी छीनने नहीं देंगे। उन्हांने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस और उनके सहयोगी गठबंधन भाजपा की इस कोशिश से नाराज हैं और उनका ट्रैक रिकॉर्ड एससी-एसटी और ओबीसी का आरक्षण छीनने का रहा है।

कश्यप ने कहा कि कांग्रेस और उनके सहयोगी संविधान और बाबा साहब अंबेडकर की भावना का अपमान कर रहे हैं। ये दलितों और पिछड़ों का आरक्षण छीनकर उसे मुसलमानों को देना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने इनकी साजिश को बेनकाब कर दिया है, इसलिए ये लोग मोदी को लगातार गालियां दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button