देश

लड़ाकू विमानों के साथ द‍िखेगा वायु वीरों का शौर्य से भरा प्रदर्शन…

प्रयागराज। भारतीय वायु सेना के 91 वीं वर्षगांठ पर कुछ ही देर में वायु वीरों का शौर्य से भरा प्रदर्शन शुरू हो जाएगा। इसमें शामिल होने चीफ आफ आर्मी स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान और वायु सेना अध्यक्ष चीफ एयर मार्शल वीआर चौधरी आ चुके हैं मध्य वायु कमान, बम्हरौली में सुबह 7:40 बजे से परेड होगी। इसके बाद 8000 फीट की ऊंचाई से पैराट्रूपर्स कूदेंगे। बैंड मार्च, परेड मार्च और वायु सेना का कलर मार्च होगा। वायु सेना अध्यक्ष नौ बजे परेड की सलामी लेंगे। इसी दौरान वायु सेना के झंडा बदलने की प्रक्रिया भी भव्य तरीके से संपन्न होगी। संगम क्षेत्र में दोपहर ढाई बजे से एयर शो शुरू हो जाएगा। इसमें वायु सेना के सुखोई, राफेल, चिनूक, दो बोइंग विमान एएन-32, चेतक, जगुआर जैसे 85 विमान आसमान को चीरते हुए अपना प्रदर्शन करेंगे। एयर शो में लड़ाकू विमानों के हैरतअंगेज करतब देखने के लिए संगम पर प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, भदोही सहित कई पड़ोसी जिलों से भी भारी संख्या में लोग दोपहर तक जुट जाएंगे। इसके दृष्टिगत पुलिस प्रशासन ने सारी तैयारी कर रखी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button