कारगिल विजय दिवस पर वीरांगनाओ का सम्मान
अलवर । कारगिल विजय दिवस रजत जयन्ती समारोह के अवसर पर अलवर के कम्पनी बाग स्थित शहीद स्मारक पर कारगिल विजय दिवस का आयोजन किया गया।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी अलवर कैप्टन रणजीत सिंह ने बताया कि कारगिल युद्ध में प्राणोत्सव करने वाले शूरवीरों को सेना के अधिकारी और जिलाकलेक्टर आशीष गुप्ता, पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा सहित अन्य लोगों ने पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में स्टेशन हैड र्क्वाटर इटाराणा द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
इस दौरान वीर शहीदों के बलिदान को याद किया गया। पूर्व सैनिक व अधिकारियों ने कारगिल युद्ध में भारत के साहसी जवानों के बारे में भी बताया। जिला कलेक्टर ने कहा की जवानों की. देश के प्रति सहादत से हमें युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए। देश के प्रति अपने कर्तव्यों का सभी को इर्वहन करना चाहिए। आज उन जवानों के कारण ही हम सुरक्षित हैं। पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने कहा कि कारगिल युद्ध में हमारे देश भारत के सैनिकों का साहस हमेशा याद किया जाएगा। हर कारगिल दिवस पर शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित किए जाते हैं। इस दौरान शहीदों की वीरांगनाओं का सम्मान होता है। सेना के जवान शहीदों को सलामी देते हैं। कारिगल युद्ध के राजस्थान में अलवर जिले से कई जवान शहीद हुए थे।