पंजाब सीमा से बीएसएफ ने 3 ड्रोन व हेरोइन की खेप पकड़ी
चंडीगढ़ । सीमा पार से होने वाली ड्रोन घुसपैठ को असफल बनाते हुए बीएसएफ ने तीन पाकिस्तानी ड्रोन व हेरोइन की खेप बरामद की है।
बीएसएफ प्रवक्ता ने रविवार सुबह बताया कि बीएसएफ इंटेलिजेंस की सूचना पर अमृतसर बॉर्डर एरिया में सर्च करते हुए दो डीजेआई मविक 3 क्लासिक ड्रोन तथा एक चीन में निर्मित डीजेआई एयर 3एस ड्रोन बरामद किया है। बीएसएफ ने एक ड्रोन के साथ बंधे पीले रंग के पैकेट की तलाशी ली तो उसमें 540 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। पकड़े गए सभी ड्रोन का इस्तेमाल सीमा पार नशे व हथियार तस्करी के लिए किया जाता है।
आश्चर्यजनक बात ये है कि सीमावर्ती क्षेत्र से बीएसएफ द्वारा अक्सर पाक निर्मित ड्रोन पकड़े जाते हैं, लेकिन इस बार एक चीन निर्मित ड्रोन मिलने से जांच का एंगल अलग हो गया है। इससे पहले चीन द्वारा अरुणाचल प्रदेश व अन्य क्षेत्रों से घुसपैठ की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है लेकिन पंजाब से चीन निर्मित ड्रोन मिलने से कई तरह की आशंकाएं खड़ी हो रही हैं। इस मामले में बीएसएफ अधिकारी आधिकारिक स्तर पर कुछ नहीं बोल रहे हैं।