देश

सी-विजिल एप बनेगा आम आदमी का हथियार

मीरजापुर । आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करना अब आसान नहीं होगा। ऐसा करने वाले उम्मीदवारों व समर्थक अथवा कोई भी आसानी से पकड़ में आ सकेंगे और गड़बड़ी करने वालों पर नकेल कसा जा सकेगा। 10 मई को होने वाले छानबे विधानसभा उप चुनाव में सी विजिल एप (नागरिक सतर्कता) आम आदमी के लिए हथियार साबित होगा। चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की शिकायत आयोग के सी-विजिल एप पर की जा सकेगी।

अगर किसी राजनीतिक दल का पदाधिकारी, कार्यकर्ता या उम्मीदवार कहीं पैसा, शराब, साड़ी, कंबल आदि बांटकर मतदाताओं को प्रभावित कर रहा हो या फिर जाति, धर्म और संप्रदाय के नाम पर वोट मांग रहा हो तो आप तत्काल शिकायत कर सकते हैं। इधर, आप आनलाइन शिकायत करेंगे और उधर दो मिनट के अंदर संबंधित क्षेत्र के रिटर्निंग अफसर, सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट, फ्लाइंग स्क्वाड के पास आपकी शिकायत भेज दी जाएगी, ताकि उचित कार्रवाई हो सके।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव प्रताप शुक्ल ने बताया कि छानबे विधानसभा (अनुसूचित जाति) उप चुनाव निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए कोई भी उम्मीदवार, समर्थक अथवा व्यक्ति चुनाव से संबंधित शिकायत निर्वाचन आयोग के टोल फ्री नम्बर 1950 पर दर्ज कराकर अपनी समस्या का समाधान करा सकेगा। इसके अलावा सी-विजिल एप पर भी चुनाव आचार संहिता से संबंधित शिकायत दर्ज कराया जा सकेगा। यदि कहीं चुनाव के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत है तो कोई भी व्यक्ति उसका वीडियो सी विजिल एप पर अपलोड कर शिकायत दर्ज कराया जा सकेगा। शिकायतकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। इसके अलावा आचार संहिता उल्लंघन के मामलों से निपटने के लिए जिला मुख्यालय पर कंट्रोल रूम बनाया गया है। कंट्रोल रूम नम्बर 05442-253631 पर फोन कर चुनाव से संबंधित शिकायत दर्ज कराई जा सकेगी। चुनाव से संबंधित शिकायत गंभीरता से ली जाएगी और तत्काल समाधान कराया जाएगा।

24 घंटे सक्रिय रहेंगे उड़नदस्ता, जीपीएस सिस्टम बताएगा लोकेशन

शिकायतों के निस्तारण के लिए उड़नदस्ते 24 घंटे सक्रिय रहेंगे। उड़नदस्ता 100 मिनट के अंदर शिकायत का निस्तारण करेगा। उड़नदस्तों की लोकेशन जानने के लिए प्रत्येक वाहन पर जीपीएस सिस्टम लगाया गया है।

पीठासीन अधिकारी कार्यालय दौड़ लगाने की जरूरत नहीं, ऐसे करें शिकायत

सी विजिल एप से नागरिकों को चुनाव के संबंध में शिकायत दर्ज कराने के लिए पीठासीन अधिकारी के कार्यालय की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। एंड्रायड फोन है तो उस पर सी-विजिल एप डाउनलोड करें और चुनाव आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत करें। सी विजिल एप चुनावी गड़बड़ियों पर तत्काल लगाम लगाने में सहायक होगा। यह एप सिर्फ चुनाव की घोषणा वाले स्थानों पर ही काम करेगा। चुनाव तिथि से मतदान के एक दिन बाद तक एप प्रभावी रहेगा।

इस तरह से कर सकते हैं एप का प्रयोग

आचार संहिता के उल्लंघन की जानकारी देने के लिए फोटो या दो मिनट अवधि का वीडियो एप पर अपलोड कर सकते हैं। फोटो या वीडियो अपलोड होते ही उस जगह की लोकेशन भी पता चल जाएगी। अपलोड होने के बाद यूजर को एक यूनिक आईडी मिलेगी। जिसके जरिए मोबाइल पर ही फॉलोअप कर सकते हैं। शिकायत करने वाले यूजर की पहचान को गोपनीय रखा जाएगा।

ऐसे डाउनलोड करें सी विजिल एप

चुनाव आयोग का यह एप एंड्रायड और आईओएस दोनों प्लेटफार्म पर उपलब्ध है। एंड्रायड में आप गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से इसे इंस्टाल कर सकते हैं। इंस्टाल करने पर कैमरा, लोकेशन, आडियो और फाइल एक्सेस करने की अनुमति मांगी जाएगी। इसके बाद भाषा चुनने का विकल्प मिलता है। आप अपनी भाषा का चयन कर सकते हैं। आपको फोन नंबर लिखना होगा, जिस पर एक ओटीपी आएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button