देश
शिवसेना (यूबीटी) के विधायक रवींद्र वायकर के खिलाफ मामला दर्ज
मुंबई । शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पार्टी के विधायक रवींद्र वायकर, उनकी पत्नी और अन्य के खिलाफ मुंबई पुलिस ने जोगेश्वरी में प्लॉट और लग्जरी होटल के निर्माण मामले में मामला दर्ज कर लिया गया है। इससे रवींद्र वायकर की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष किरीट सोमैया ने रवींद्र वायकर और उनकी पत्नी पर जोगेश्वरी में अवैध तरीके से सरकारी जमीन हड़प कर होटल बनाने का आरोप लगाया था। इस मामले की शिकायत किरीट सोमैया ने मुंबई पुलिस सहित संबंधित विभागों में की थी। इसी आधार पर मुंबई पुलिस ने कुछ दिनों पहले रवींद्र वायकर से पूछताछ की थी। पूछताछ के बाद गुरुवार को देररात पुलिस ने रवींद्र वायकर व उनकी पत्नी के विरुद्घ मामला दर्ज किया। इस मामले में पुलिस फिर से रवींद्र वायकर को जांच के लिए बुला सकती है।