केंद्र ने राज्यों को 1,18,280 करोड़ रुपये की कर हस्तांतरण किस्त जारी की
नई दिल्ली । केंद्र सरकार ने राज्यों को 59,140 करोड़ रुपये के सामान्य मासिक हस्तांतरण की तुलना में कर हस्तांतरण की तीसरी किस्त के तौर पर 1,18,280 करोड़ रुपये जारी किए हैं।
वित्त मंत्रालय ने सोमवार को एक बयान में कहा कि केंद्र सरकार ने राज्यों को जून में देय नियमित किस्त 59,140 करोड़ रुपये के अलावा एक और अग्रिम किस्त के तौर पर कुल 1,18,280 करोड़ रुपये जारी किए हैं। राज्यों को यह राशि उनके पूंजीगत व्यय में तेजी लाने, विकास एवं कल्याण से संबंधित व्यय का वित्त पोषण तथा प्राथमिकता वाली परियोजनाओं को लेकर संसाधन उपलब्ध कराने के लिए जारी किया गया है।
वित्त मंत्रालय की ओर से राज्य सरकारों को जारी कुल राशि (करोड़ रुपये में) इस प्रकार है। आंध्र प्रदेश 4787, अरुणाचल प्रदेश 2078, असम 3700, बिहार 11897, छत्तीसगढ़ 4030, गोवा 457, गुजरात 4114, हरियाणा 1293, हिमाचल प्रदेश 982, झारखंड 3912, कर्नाटक 4314, केरल 2277, मध्य प्रदेश 9285, महाराष्ट्र 7472, मणिपुर 847, मेघालय 907, मिजोरम 591, नगालैंड 673, ओडिशा 5356, पंजाब 2137, राजस्थान 7128, सिक्किम 459, तमिलनाडु 4825, तेलंगाना 2486, त्रिपुरा, 837, उत्तर प्रदेश 21218, उत्तराखंड 1322, पश्चिम बंगाल 8898 है, जिसका कुल योग 1,18,280 करोड़ रुपये है।