देश
केंद्रीय निर्वाचन आयोग की टीम आज और कल रायपुर में

रायपुर । छत्तीसगढ़ में इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर केंद्रीय निर्वाचन आयोग की छह सदस्यीय टीम आज रायपुर में बैठक में अधिकारियों से महत्वपूर्ण चर्चा करेगी। यह बैठक सुबह 10 बजे शुरू होगी। बैठक में प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टर और एसपी मौजूद रहेंगे। बताया गया है कि आयोग की तरफ से जिलों में मतदाता सूची अद्यतन, सुरक्षा व्यवस्था आदि के बारे में जानकारी ली जाएगी।
यह टीम शुक्रवार को भी रायपुर में रहेगी। उल्लेखनीय है कि हाल ही में केंद्रीय निर्वाचन आयोग के सीनियर प्रिंसिपल सेक्रेटरी नरेंद्र बुटोलिया ने राज्य के मुख्य सचिव अमिताभ जैन व मुख्य निर्वाचन आयुक्त रीना बाबा साहब कंगाले को पत्र भेजकर तीन साल से अधिक समय से एक स्थान पर जमे अधिकारियों और कर्मचारियों को हटाने के निर्देश दिए थे।






