देश

सीरियल बम ब्लास्ट की पंद्रहवी बरसी पर करेंगे हनुमान चालीसा का पाठ : चतुर्वेदी

जयपुर । जयपुर शहर में 13 मई 2008 को हुए सीरियल बम ब्लास्ट की पंद्रहवी बरसी पर आयोजित होने वाली श्रद्धांजलि सभा के संबध में पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों की बैठक ली।

बैठक में अरूण चतुर्वेदी ने गहलोत सरकार द्वारा बम ब्लास्ट के दोषियों का संरक्षण करने और हाईकोर्ट में कमजोर पैरवी के खिलाफ 13 मई के दिन सांकेतिक धरना प्रदर्शन करने की बात कही। इस दौरान भाजपा जयपुर शहर जिलाध्यक्ष राघव शर्मा ने धरना प्रदर्शन और प्रार्थना सभाएं आयोजित करने पर बैठक में चर्चा की। चतुर्वेदी ने कहा कि जयपुर बम ब्लास्ट कांड मामले में कांग्रेस की गहलोत सरकार ने कभी गंभीरता से नहीं लिया, दोषियों को उच्च न्यायालय ने कमजोर पैरवी के चलते बरी कर दिया। हाईकोर्ट के आदेश को एक माह से अधिक समय हो चुका है, लेकिन प्रदेश की सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट में अपील नहीं की गई हैं जबकि पीड़ित परिवारों द्वारा सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर की गई है।

उन्होंने बताया कि बम ब्लास्ट कांड की बरसी पर जयपुर शहर के सभी वार्डों में हनुमान चालीसा का पाठ घी के दीये जलाकर किया जाएगा। बम कांड के घटना स्थल चांदपोल हनुमान मंदिर, सांगानेरी गेट हनुमान मंदिर सहित सभी घटनास्थलों पर स्थित मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना और हनुमान चालीसा के पाठ किए जाएंगे। इस दौरान भाजपा ने फेसबुक लाइव और सोशल मीडिया पर हैश टैग चलाने की तैयारियों के बारे में भी चर्चा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button