मोबाइल रिचार्ज रिफंड के नाम पर एप डाउन लोड करवा 98 हजार की ठगी
जोधपुर । शहर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 23 में रहने वाली युवती से साइबर ठगी हो गई। मोबाइल रिचार्ज का रिफण्ड प्राप्त के लिए ऑनलाइन टॉक पर शातिर ने एप डाउनलोड करवाया और खाते से 98 हजार की राशि निकाल ली। उसका मोबाइल हैक कर डाला। पीडि़ता की तरफ से गुरुवार को चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाने में रिपोर्ट दी गई है।
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित 23 सेक्टर में रहने वाली ट्विकल पुत्र हेमंत कुमार ठाकवानी की तरफ से पुलिस में यह मामला दर्ज करवाया गया है। इसके अनुसार उसने 15 नवंबर को ऑनलाइन गूगल से मोबाइल रिचार्ज किया गया था। मगर बाद में रिफंड के नाम के नाम पर शातिर ने एक ऐप को डाउनलोड करने को कहा। ऐप डाउनलाेडिंग के साथ ही शातिर ने उसका मोबाइल हैक कर दिया और खाते से 98 हजार रुपये निकाल लिए। चौपासनी हाउसिंग पुलिस ने आईटी एक्ट में प्रकरण दर्ज किया है। जांच देवनगर थानाधिकारी भूटाराम की तरफ से की जा रही है।