मुख्यमंत्री आवास योजना में आवास दिलाने के नाम पर 402 मजदूरों से बीस लाख रुपये की ठगी

जयपुर । राजधानी जयपुर के प्रताप नगर थाना इलाके में जेडीए अप्रूव्ड प्लॉट और मुख्यमंत्री आवास योजना में आवास दिलाने के नाम पर 402 मजदूरों से बीस लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
पुलिस ने बताया कि पीड़ित आत्माराम, राजूलाल, प्रभुदयाल और मुरारी ने इस्तगासे के जरिए मामला दर्ज करवाया है कि पिछले कई वर्षों से सेक्टर-16, प्रताप नगर निवासी राजाराम अजमेरिया (ठेकेदार) के पास मजदूरी कार्य करते हैं। आरोप है राजाराम ने जयपुर में बाहर की तरफ जेडीए अप्रूव्ड प्लॉट और मुख्यमंत्री आवास योजना में आवास दिलाने का झांसा दिया। इसके लिए 5 हजार रुपये प्रति व्यक्ति टोकन मनी मांगी गई। 402 मजदूरों ने टोकन मनी दे भी दी। लेकिन राजाराम ने कहीं भी प्लाट नहीं दिलाया और पैसे मांगने पर जान से मारने की धमकी देता है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।