देश

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव : कांग्रेस ने 18 महिलाओं को दिया टिकट…

रायपुर:- कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों के लिए सभी 90 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। कांग्रेस ने कुल 18 महिलाओं को इस विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाया है। कांग्रेस के 90 उम्मीदवारों में से 33 एसटी, 29 ओबीसी, 10 एससी और 15 सामान्य वर्ग से हैं, जबकि तीन अल्पसंख्यक हैं।इनमें 16 उच्च जाति, एक मुस्लिम और एक पंजाबी प्रत्याशी शामिल हैं। कांग्रेस ने रविवार देर शाम तक अपने सभी 90 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है ।पार्टी ने जिन 15 महिलाओं को अपना प्रत्याशी बनाया है। उसमें प्रतापपुर से राजकुमारी मरावी, लैलूंगा से विद्यावती सिदार ,सारंगढ़ से उत्तरी जांगड़े , पाली तानाखार से कुलेश्वरी सिदार, तखतपुर से रश्मि सिंह, बिलाईगढ़ से कविता प्राण लहरे , धरसीवा से छाया वर्मा, कुरुद से तारिणी चंद्राकर, संजारी बालोद से संगीता सिन्हा, डोंडी लोहारा से अनिला भेड़िया ,डूंगरगढ़ से हर्षिता बघेल ,भानु प्रतापपुर से सावित्री मंडावी, खैरागढ़ से यशोदा वर्मा, पामगढ़ से शेषराज हरवंश , बैकुंठपुर से अंबिका सिंह देव ,महासमुंद से डॉक्टर रश्मि चंद्राकर ,सिहावा से अंबिका मरकाम और सरायपाली से चातुरी नंद शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button