मध्यप्रदेश
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सिख गुरु रामदास महाराज के प्रकाश पर्व पर किया उन्हें नमन
भोपाल । सिखों के चौथे गुरु रामदास महाराज का आज (शनिवार) को प्रकाश पर्व मनाया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उन्हें याद करते हुए नमन किया है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से कहा कि ” महान संत, सिख पंथ के चतुर्थ गुरु श्री रामदास जी महाराज के प्रकाश पर्व पर बारम्बार प्रणाम करता हूं। आपके उपदेश आज भी जनमानस में असीम भक्ति, विनम्रता और करुणा का संचार करते हैं। भेदभाव से मुक्त समरस समाज एवं मानवता की सेवा के लिए समर्पित रहा आपका सम्पूर्ण जीवन अनुकरणीय है।