देश
रात भर चली बारिश से ट्विन सिटी हुआ बेहाल, घरों में पानी घुसा

यमुनानगर । बारिश ने एक बार फिर ट्विनसिटी को पानी-पानी कर दिया। वहीं शुक्रवार सुबह मुख्य सड़कों पर लोगों को यातायात में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। शहर की गलियों और कॉलोनियों में 5-5 फुट तक पानी भर गया।
मॉडल टाउन के पॉश एरिया की हाइडल कॉलोनी में पानी के आ जाने से कॉलोनीवासी रात भर बारिश में परेशान रहे और उनके घरों के अंदर पानी 5-5 भर गया। कॉलोनी वासियों ने कहा कि सुबह से उच्चाधिकारियों व निगम के कार्यालय पर फोन कर रहे हैं, लेकिन कहीं कहीं सुनवाई हो नहीं रही। उन्होंने कहा कि कालोनी के घर के बेड, रसोई का सामान, फर्नीचर सहित लाखों रुपये का नुकसान हर घर में हो गया है। उन्होंने बताया कि सीआरपीएफ की टीम द्वारा घरों से 50 के करीब लोगों को निकाला गया है। उन्हें सुरक्षित जगह पर भेजा गया है, लेकिन अभी भी और लोगों को निकाला जाना बाकी है।






