देश
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल को कर दिया तबाह: अमित शाह
कोलकाता। बीजेपी नेता अमित शाह पश्चिम ने बंगाल की राजधानी कोलकाता में प्रतिवाद सभा को संबोधित करते हुए कहा कि तृणमूल सिंडिकेट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भारी मात्रा में भेजे जा रहे धन को बंगाल के गरीबों तक पहुंचने नहीं दे रहा है।
वहीं उन्होंने कहा पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा ,भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण की राजनीति का जिक्र करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल को तबाह कर दिया है। पश्चिम बंगाल में 212 भाजपा कार्यकर्ता मारे गए, 2026 के विधानसभा चुनाव में लोग अपने वोटों से इन हत्याओं का बदला लेंगे।
अमित शाह ने कहा कि संशोधित नागरिकता अधिनियम देश का कानून है। कोई इसे रोक नहीं सकता, हम इसे लागू करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा पश्चिम बंगाल में 2026 के विधानसभा चुनाव में भाजपा दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगी।