मुख्यमंत्री शिवराज आज ग्वालियर में, विकास कार्यों की बड़ी सौगातें देंगे

ग्वालियर । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज (शनिवार को) ग्वालियर के प्रवास पर रहेंगे। वे यहां शहर वासियों को विकास कार्यों की बड़ी सौगातें देंगे। कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री चौहान यहां दोपहर दो बजे से मेला मैदान पर आयोजित होने जा रहे समारोह में आवासीय भू-अधिकार सहित अन्य योजनाओं के तहत हितलाभ वितरण और विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। समारोह में लगभग 7 हजार 700 हितग्राहियों को आवासीय भू-अधिकार पत्र का वितरण किया जाना है। साथ ही इस अवसर पर आयोजित महिला सम्मेलन में लाड़ली बहनाओं से संवाद भी करेंगे।
इसके अलावा मुख्यमंत्री ग्वालियर में मध्य भारत हिंदी साहित्य भवन के भूमिपूजन करेंगे। वहीं, मुख्यमंत्री चौहान शाम साढ़े चार बजे अचलेश्वर मंदिर पहुंचकर भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा में शामिल होंगे। इसी कड़ी में शाम पांच बजे नवनिर्मित एक हजार बिस्तर अस्पताल का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद महाराज बाड़ा पहुंचकर स्मार्ट सिटी के विकास कार्यों का जायजा भी लेंगे। मुख्यमंत्री शाम छह बजे एयरपोर्ट पहुंचकर भोपाल के लिए रवाना हो जाएंगे।