देश
मुख्यमंत्री आज 500 छात्र-छात्राओं को देंगे नियुक्ति पत्र
रांची । मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन आज नर्सिंग एवं आईटीआई कौशल कॉलेज और कल्याण गुरुकुल के 500 छात्र-छात्राओं को नियुक्ति पत्र का वितरण करेंगे। कार्यक्रम प्रेझा फाउंडेशन के तत्वावधान में आईटीआई कौशल कॉलेज नगरा टोली में आयोजित है। इस दौरा मुख्यमंत्री आईटीआई कौशल कॉलेज के अंतर्गत कुलीनरी विभाग की छात्राओं की ओर से संचालित सेवा कैफे का भी उद्घाटन करेंगे।
राज्य सरकार की विशेष प्रयोजन वाहिनी के रूप में कार्य कर रही प्रेझा फाउंडेशन द्वारा सेवा कैफ़े के अनुभव से छात्राओं को एक सफल उद्यमी बनाने का लक्ष्य तय किया गया है।