मुख्यमंत्री उड़न दस्ते ने खनन जोन में मारा छापा

यमुनानगर । जिला पुलिस एवं खनन विभाग की निरंतर कार्रवाई के बावजूद भी जिले में अवैध रूप से खनन का काम धड़ल्ले से जारी है। यहां कानूनी खनन की आड़ में अवैध खनन भी किया जा रहा है और बिना ई-वे बिल के खनन सामग्री को बेचा जा रहा है।
इसी बारे सूचना के आधार पर सोमवार की देर रात को मुख्यमंत्री उड़न दस्ते ने स्थानीय पुलिस की टीम को साथ लेकर नगली खनन जोन में स्थित आर.आर. स्टोन क्रेशर पर छापा मारा। वहां पर मिले दस्तावेजों और ई-वे बिलों की किताबों की जांच की गई। मौके पर अवैध खनन का स्टॉक भी भारी मात्रा में पाया गया
मुख्यमंत्री उड़नदस्ता के जांच अधिकारी दिनेश शर्मा ने बताया कि हमने यह जांच 23 मार्च से शुरू की है। उन्होंने बताया कि फर्जी ई-वे बिलों के माध्यम से सरकार को करोड़ों रुपये के राजस्व का नुकसान पहुंचाया गया है। वहीं, इसके मालिक का दूसरा स्टोन क्रशर बंद मिला। उसकी भी जांच की जाएगी।
उन्होंने बताया कि मौके पर प्रदूषण विभाग और बिजली विभाग के अधिकारियों को भी बुलाया गया था, लेकिन वह समय पर नहीं पहुंचे। उन्होंने कहा कि जांच पूरी होने के बाद ही पता लग पाएगा कि कितने करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है और उसी आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल जांच जारी है।






