मुख्यमंत्री का हरियाणा में जन संवाद कार्यक्रम पूरी तरह से फेल सिद्ध हुआ

हिसार । हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सीनियर प्रवक्ता व जिला कन्वीनर बजरंग गर्ग ने कहा है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का जन संवाद कार्यक्रम केवल एक ढकोसला है। जन संवाद कार्यक्रम की आड़ में सरकार जनप्रतिनिधियों को पकड़ कर थाने में बैठा रही है जो सरकार की विफलता का जीता-जागता सबूत है। उन्होंने कहा कि नगर पार्षद अमित ग्रोवर, हिसार संघर्ष समिति व सेक्टर 16-17 प्रधान जितेन्द्र श्योराण व अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के हिसार जिला प्रधान दलजीत पंघाल को पुलिस द्वारा गिरफतार कर लिया गया।
बजरंग गर्ग ने अपने साथियों सहित अर्बन एस्टेट चौकी में पहुचकर पुलिस अधिकारियों से बातचीत करके तीनों नेताओं को छुड़वाया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार से प्रदेश की जनता बेहद दुखी है। मुख्यमंत्री ने जनता की समस्या सुननी ही नहीं है तो जन संवाद कार्यक्रम करने का क्या मतलब रह जाता है। मुख्यमंत्री प्रदेश में जहां-जहां जन संवाद कार्यक्रम करते हैं, वहां जनता की समस्या सुनने की बजाए समस्या रखने वाले व्यक्तियों व नेताओं के खिलाफ झूठी कार्रवाई की जा रही है जो प्रजातंत्र की हत्या है, जिसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बजरंग गर्ग ने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम कर रही है जिस कार्यक्रम में लाखों लोग भाग ले रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम में सब की बात सुनते हैं और अपनी बात रखते हैं। विपक्ष आपके समक्ष हिसार में हुआ जितने लोग स्टेज पर थे इससे आधे लोग तो मुख्यमंत्री के जन संवाद कार्यक्रम में तक नहीं आते। जन संवाद कार्य वो होता है जिसमें हर वर्ग का नागरिक अपनी मर्जी से आए और अपनी बात रख सके।
इस मौके पर पार्षद जगमोहन मित्तल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता वजीर सिंह पूनिया, जिला प्रवक्ता एडवोकेट योगेश सिहाग, एडवोकेट अनिल जलंधरा, बीआर जैन, रवी मोहन, चिराग चावला, गौरव खुराना, वीरेंद्र सरदाना, अतुल सिंह आदि प्रतिनिधि मौजूद थे।






