अखिलेश को लीगल झटका:अधिवक्ता ने भेजा मानहानि का नोटिस
15 दिन में माफ़ी नहीं तो कोर्ट में घसीटने की चेतावनी!

जन एक्सप्रेस लखनऊ:उत्तर प्रदेश की राजनीति में शनिवार को नया तूफान खड़ा हो गया जब उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक के अधिवक्ता और उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के सदस्य एवं पूर्व अध्यक्ष श्री प्रशांत सिंह अटल ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को कानूनी नोटिस थमा दिया। यह नोटिस अखिलेश यादव, सपा के प्रदेश अध्यक्ष और मीडिया सेल प्रमुख को हाल ही में किए गए एक विवादित और कथित अभद्र ट्वीट को लेकर भेजा गया है।प्रशांत सिंह अटल ने नोटिस में साफ तौर पर कहा है कि 15 दिनों के भीतर सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगी गई तो उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
अधिवक्ता अटल ने ट्वीट को झूठा, अपमानजनक और दुर्भावनापूर्ण बताते हुए कहा कि यह सीधे-सीधे उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने वाला प्रयास है, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।इस पूरे घटनाक्रम से उत्तर प्रदेश की सियासत में नया सियासी भूचाल आ गया है। बीजेपी खेमे में इसे सपा की बौखलाहट बताया जा रहा है, जबकि सपा की तरफ से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। आने वाले दिनों में इस लीगल लड़ाई के सियासी मायने और भी दिलचस्प हो सकते हैं।