सनी देओल पर बरसे सीएम अरविंद केजरीवाल,कहा….
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल शनिवार (2 दिसंबर) को बीजेपी पर जमकर बरसे. इस दौरान उन्होंने एक्टर और बीजेपी सांसद सनी देओल पर भी निशाना साधा. उन्होंने देओल पर अपने लोकसभा क्षेत्र में नहीं आने का आरोप लगाया.
पंजाब के गुरदासपुर में सीएम केजरीवाल ने कहा, ”आप लोगों ने पिछली बार सनी देओल को चुनकर भेजा. कभी आया, कभी शक्ल देखी उसकी. कभी नहीं आया. हमलोगों को लगा बहुत बड़ा एक्टर है. उसको वोट देंगे, कुछ करेगा. ये बड़े बड़े लोग कुछ नहीं करने वाले हैं.”
सीएम केजरीवाल की अपील
केजरीवाल ने गुरुदासपुर में 1854 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं की शुरुआत करते हुए कहा, ”आम लोगों को वोट दो, आप लोगों के लिए काम करेगा. कभी फोन करोगे फोन तो उठाएगा. कभी घर में जरूरत होगी तो आएगा. दूसरी पार्टी के चक्कर में नहीं पड़ना. पिछले डेढ़ साल में जो काम किया है, उसके आधार पर वोट करना. जिस तरीके से सनी देओल ने धोखा दिया, इसबार धोखे में मत पड़ना.”