सीएम शिंदे ने इन आठ सीटों पर उतारे उम्मीदवार…..
महाराष्ट्र : महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना ने आठ लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार का ऐलान किया है. मुंबई दक्षिण मध्य से राहुल शेवाले, कोल्हापुर से संजय मंडलिक, शिरडी से सदाशिव लोखंडे, बुलढाणा से प्रतापराव जाधव, हिंगोली से हेमंत पाटिल, रामटेक से राजू पारवे, हातकणंगले से धैर्यशील माने और मावल से श्रीरंग आप्पा बारणे को टिकट दिया है.
इस लिस्ट में सीएम शिंदे के बेटे और कल्याण सीट से मौजूदा सांसद श्रीकांत शिंदे का नाम नहीं है. अगली लिस्ट में उनके नाम का ऐलान किया जा सकता है. शिवसेना ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करते हुए बयान जारी किया, ”आदरणीय शिवसेना प्रमुख बाला साहेब ठाकरे के आशीर्वाद और शिवसेना के मुखिया एकनाथ शिंदे के आदेश से लोकसभा चुनाव 2024 के लिए शिवसेना पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवारों की पहली सूची घोषित की गई है.”
यह है उम्मीदवारों की सूची
मुंबई दक्षिण मध्य – राहुल शेवाले
कोल्हापूर -संजय मंडलिक
शिरडी – सदाशिव लोखंडे
बुलढाणा – प्रतापराव जाधव
हिंगोली – हेमंत पाटील
रामटेक – राजू पारवे
हातकणंगले – धैर्यशील माने
मावल- श्रीरंग आप्पा बारणे
एक सीट को छोड़कर सभी पर दोहराएगे प्रत्याशी
आठ में सात सीट ऐसी है जिसपर मौजूदा सांसदों को दोबारा टिकट दिया गया है. केवल रामटेक सीट पर नया प्रत्याशी बनाया गया है. मावल सीट पर पिछले चुनाव में श्रीरंग बार्ने ने अविभाजित एनसीपी के पार्थ पवार को हराया था. दक्षिण मध्य मुंबई सीट से राहुल शेवाले ने कांग्रेस के एकनाथ शिंदे को हराया था. शेवाले को 4 लाख से ज्यादा वोट हासिल हुए थे.
जीते हुए पर लगाया दांव
संजय मांडलिक ने करीब तीन लाख वोटों के अंतर से एनसीपी के धनंजय महादिक को हराया था. शिरडी सीट पर 2019 में सदाशिव लोखंडे ने कांग्रेस भाउसाहेब कांबले को 1 लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से मात दी थी. प्रतापराव जाधव पिछले तीन चुनाव से बुल्ढाणा से जीतते आ रहे हैं. पिछले चुनाव में उन्होंने एनसीपी के राजेंद्र भास्करराव शिंगणे को हराया था. हेमंत पाटिल ने हिंगोली में 2019 के चुनाव में कांग्रेस सुभाष वानखेडे को मात दी थी.