आनेवाली पीढ़ी को सुरक्षित रखने के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी: उपायुक्त
खूंटी । जिले में लोगों को थैलेसिमिया सिकल सेल बीमारी को लेकर जागरूक करने के उद्देश्य से सक्रिय पहल की गई है। उपायुक्त की अध्यक्षता में तोरपा और कर्रा प्रखंड में जागरुकता शिविर सह कार्यशाला का आयोजन किया गया।
उपायुक्त ने दोनों कार्यक्रम में उपस्थित होकर लोगों को जागरूक किया और स्वास्थ्य कर्मियों का उत्साह वर्धन किया। उपायुक्त ने कहा कि वर्तमान समय में हमें दिग्भ्रमित विचारों से निकलकर जागरूक होने की आवश्यकता है। आनेवाली पीढ़ी को सुरक्षित व स्वस्थ रखने के लिए हमें अपने स्तर से प्रयास करने की जरूरत हैं। उन्होंने कहा कि जनजातीय क्षेत्र में सिकल सेल का प्रभाव अधिक देखा जा रहा है। इसके लिए आवश्यक है सिकल सेल अनीमिया की उचित जांच व मैपिंग की। जिले में 50 बेड का डे केयर सेंटर बनाया जाएगा। इसमें ससमय लोगों का उचित उपचार सुनिश्चित किया जा सकेगा। डीसी ने कहा कि लोगों को सिकल सेल की पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। आवश्यकता है बीमारी के संबंध में सीखने और इसके बचाव को लेकर अपने क्षेत्र के अन्य लोगों को भी जागरूक करने की।