देश

असुरक्षित महसूस कर रहा आम आदमी : रघुवर दास

मेदिनीनगर । पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि तीन साल तक हम लोगों ने इंतजार किया अब इंतजार की घड़ी घड़ी खत्म हो गई है। हम सभी अब जन चौपाल में जाकर जनता के साथ सीधा संवाद करेंगे।

रघुवर दास बुधवार को परिसदन में पत्रकारों से कहा कि जन चौपाल में अधिकांश महिलाएं यह कहती हुई सुनी गई की उन्हें पांच माह से पेंशन की राशि नहीं मिली है, जो स्थिति सामने में दिख रही है उसके अनुसार यहां पर जमीनी हकीकत बिल्कुल शून्य है। उन्होंने कहा कि भाजपा 11 अप्रैल को राज्यव्यापी आंदोलन की शुरूवात करने जा रही है। इस आंदोलन के माध्यम से वर्तमान राज्य सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए लोगों से आह्वान किया जाएगा।

रघुवर ने कहा कि आम आदमी अपने को असुरक्षित महसूस कर रहा है। लोग अब चुनाव की प्रतीक्षा कर रहे हैं ।वर्तमान राज्य सरकार जनता को बड़े-बड़े सपने दिखाकर तीन वर्ष पांच महीनों के अंदर सरकार ने अपना एक भी वादा पूरा नहीं किया। उन्होंने पलामू के बारे में कहा की यहां की मुख्य समस्या सिंचाई और पेयजल की है। हमारी सरकार जब थी तो सिंचाई और जल की समस्या को देखते हुए कनहर सिंचाई योजना पर काफी हद तक काम कराने का कार्य किया था। मंडल डैम का पुनर्निर्माण के लिए काम शुरू कराया गया लेकिन वर्तमान राज्य सरकार ने अडंगा डालकर बैठे हुए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में अवैध बालू का धंधा चरम पर है। वर्तमान सरकार ने आज तक बालू की नीलामी नहीं होने दी है।

उन्होंने कहा कि पलामू और गढ़वा में बालू की अधिकता है यहांबअवैध कारोबार किसके संरक्षण में चल रहा है लोग जानते हैं। इसके विरोध में बोलने पर फर्जी मुकदमा किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button