देश

सांसद कंगना रनौत के किसान विरोधी बयान को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन

जालौन । जनपद में कांग्रेस कमेटी एवं किसान कांग्रेस के सयुंक्त तत्वाधान में भारतीय जनता पार्टी की सांसद कंगना रनौत के किसान विरोधी बयान के विरोध में कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की। इस दौरान उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए कंगना रनौत के इस्तीफ की मांग भी की।

शनिवार को जालौन के मुख्यालय उरई के कलेक्ट्रेट परिसर में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होते हुए सांसद कंगना रनौत के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सांसद से इस्तीफे की मांग भी की। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष धीरेन्द्र शुक्ला का कहना है कि किसान विरोधी बयान से स्पष्ट तौर से नजर आ रहा है कि सांसद कंगना रनौत मानसिक रुप से बीमार है। कंगना रनौत को चर्चाओं में बने रहने की आदत हो गई है। बार-बार गलत ब्यानबाजी करके किसानों को बदनाम करके वे बटोरना चाहती हैं। इस ब्यान का उन्हें भविष्य में खामियाजा उठाना पड़ेगा।

किसान अध्यक्ष बीरपाल राजपूत ने कहा कि सांसद कंगना रनौत का किसानों को हत्यारा और बलात्कारी बोलना देश के किसानों के ऊपर सीधा-सीधा हमला है। पूरे देश के किसान कंगना रनौत को कतई माफ नहीं करेंगे और इसका खामियाजा मोदी सरकार को भुगतना ही पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button