PM Modi की लोकप्रियता के कारण कांग्रेस बहुत निराश
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कर्नाटक में भाजपा के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुंचे हैं। उन्होंने सबसे पहले कांग्रेस पर जबरदस्त निशाना साधा। हाल में ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जहरीला सांप कहा था। इसी को लेकर रक्षा मंत्री ने कहा कि नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता के कारण ये लोग (कांग्रेस) बहुत निराश-हताश है और इस कारण वे अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं। उन्होंने कहा कि वे कहते हैं कि हमारे प्रधानमंत्री मोदी में ज़हर है। उन्होंने कहा कि मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि मोदी जी की लोकप्रियता के कारण इन्हें जो दर्द हो रहा है उसे सहने की इन्हें शक्ति दें।
रक्षा मंत्री ने कहा कि मज़हब के आधार पर आरक्षण देकर कांग्रेस पार्टी ने संविधान के साथ क्रूर मज़ाक़ किया है। हम समाज को बाँट कर राजनीति नहीं करते। उन्होंने कहा कि पीएफाई को कांग्रस ने आश्रय देने का काम किया। हमने कहा था कि इनकी देश विरोधी गतिविधि है और हम जब आएंगे तो पीएफआई पर बैन लगाएंगे और हमने इसपर बैन लगाया। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि भाजपा जो बोलती है वह करती है, यानी हमारी कथनी और करनी में फर्क नहीं होता। उन्होंने कहा कि ये समाज को तोड़ कर सरकार बनाना चाहते हैं। हम समाज को जोड़कर सरकार बनाना चाहते हैं। यह लोग तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं।
राजनाथ ने कहा कि आज भारत अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर बोलता है तो दुनिया कान खोल कर सुनती है। यूक्रेन संकट के दौरान हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे बात करके क़रीब 22000 भारतीयों को सुरक्षित निकालने का काम किया था। उन्होंने कहा कि अभी सूडान के संकट के दौरान ऑपरेशन कावेरी चला कर हमारे नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकालने का काम किया है। राजनाथ ने कहा कि नौ वर्ष हो गये केंद्र में मोदी सरकार के दामन पर भ्रष्टाचार का कोई दाग नहीं है।