सरकार के खिलाफ कांग्रेस का पोल-खोल अभियान शुरू

चंडीगढ़ । हरियाणा की सत्तारूढ़ भाजपा-जजपा सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस विधायकों ने नया फ्रंट खोल दिया है। कांग्रेस के विधायकों ने मंगलवार से चंडीगढ़ स्थित प्रदेश मुख्यालय में पोल खोल अभियान शुरू किया है। इसके तहत प्रत्येक सप्ताह किसी न किसी मुद्दे पर सरकार को घेरा जाएगा।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अध्यक्षता में हुई कांग्रेस विधायक दल की बैठक में यह निर्णय हुआ है। हर सप्ताह चार से पांच विधायक अलग-अलग मुद्दों के साथ मीडिया से रुबरु होंगे तथा प्रदेश सरकार से उन पर जवाब मांगेंगे। हरियाणा विधानसभा की विभिन्न कमेटियों की बैठक में शामिल होने चंडीगढ़ पहुंचे कांग्रेस विधायक जगबीर मलिक, गीता भुक्कल, बिशनलाल सैनी, वरुण मुलाना और अमित सिहाग ने मंगलवार को चंडीगढ़ स्थित पार्टी कार्यालय में राज्य में सडक़ों की स्थिति पर श्वेत पत्र जारी करने का दबाव सरकार पर बनाया।
कांग्रेस विधायकों ने प्रदेश की खस्ताहाल सडक़ों के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए कहा कि विधानसभा के भीतर और बाहर मुख्यमंत्री की घोषणाओं तक को पूरा नहीं किया जाता है। कभी मुख्यमंत्री तो कभी उप मुख्यमंत्री हर बार दावा करते हैं कि विधायकों को सडक़ों की मरम्मत के लिए 25-25 करोड़ रुपये दिए गए हैं, लेकिन वास्तविकता यह है कि एक रुपया भी विधायकों को नहीं मिला है।
कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल और वरुण मुलाना ने कहा कि भाजपा व जजपा गठबंधन की सरकार की सोच यह है कि विधायकों को जनता के बीच बदनाम किया जाए। लोग हमसे पूछते हैं कि जब सरकार ने 25-25 करोड़ रुपये दिए हैं तो फिर सडक़ें ठीक क्यों नहीं कराते, लेकिन सच्चाई इसके विपरीत है। विधायकों द्वारा दिए जाने वाले किसी भी प्रस्ताव पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। विधायकों ने आदर्श ग्राम योजना के तहत मिलने वाली पांच करोड़ रुपये की अनुदान राशि से भी इन्कार किया है।
गोहाना के विधायक जगबीर मलिक ने आरोप लगाया कि किसी सडक़ का निर्माण नहीं हो रहा है। सडक़ों की कोडिंग जब पीडब्ल्यूडी करता है तो फिर उन्हें ठीक करने के प्रस्ताव मार्केटिंग बोर्ड व जिला परिषदों को भेज दिए जाते हैं। झज्जर की विधायक गीता भुक्कल ने कहा कि मातनहेल, खानपुर खुर्द व छूछकवास की खराब सडक़ों की वजह से अब तक 70 लोग मर चुके हैं। मुलाना के विधायक वरुण मुलाना ने कहा कि सदन के पटल पर गलत और झूठी जानकारियां रखी जाती हैं।
डबवाली के विधायक अमित सिहाग ने विधानसभा के अगले सत्र में सडक़ों की खराब हालत पर प्रीविलेज मोशन (विशेषाधिकार हनन) का प्रस्ताव लाने की बात कही। रादौर के विधायक बिशनलाल सैनी ने कहा कि सडक़ें नहीं बनाने वाले भ्रष्ट अधिकारियों पर सरकार कार्रवाई करने से क्यों बच रही है। कांग्रेस विधायकों ने मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों पर भ्रष्टाचार में संलिप्त रहने का आरोप लगाते हुए भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।






