बहुउद्देशीय सम्मेलन कक्ष से कार्य करने में सुविधा व समय की होगी बचत

हिसार । हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज ने मंगलवार को कुलसचिव कार्यालय में नवनिर्मित सम्मेलन कक्ष का उद्घाटन किया। पिछले कई वर्षों से कुलसचिव कार्यालय द्वारा इस सम्मेलन कक्ष की मांग की जा रही थी, जिसके तहत विश्वविद्यालय के कुलपति ने कुलसचिव कार्यालय का दौरा कर शैक्षणिक शाखा में सम्मेलन कक्ष का कार्य शीघ्रता से पूरा कराने के आदेश जारी किए थे।
कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज ने बताया कि इस सम्मेलन कक्ष को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है, जिसमें वीडियो कान्फ्रेंसिंग की सुविधा से लेकर वातानुकूलित बनाया गया है। इस कक्ष में 40 लोगों की बैठने की व्यवस्था है। उन्होंने बताया कि इस नवनिर्मित सम्मेलन कक्ष को बनाने में आईडीपी प्रोजेक्ट के तहत लगभग 30 लाख रुपये खर्च किए गए है। साथ ही इस सम्मेलन कक्ष में उपलब्ध आधुनिक सुविधाओं से समय की बचत व कार्य निष्पादन तीव्रता से होगा। विश्वविद्यालय से संबंधित कार्य जैसे विद्यार्थियों की दाखिला प्रक्रिया, उत्तर-पुस्तिका जांच करने, ट्रेनिंग व वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मीटिंग करने आदि कार्य करने में प्रशासनिक भवन में स्थित सभी कार्यालयों को सुविधा होगी। इस अवसर पर नवनिर्मित सम्मेलन कक्ष की सुविधा मिलने पर सभी अधिकारीगणों व कर्मचारियों ने कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज का धन्यवाद किया। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. बलवान सिंह मंडल, ओएसडी डॉ. अतुल ढींगड़ा सहित विश्वविद्यालय के सभी निदेशकगण व कुलपति सचिव कपिल अरोड़ा व शैक्षणिक शाखा प्रभारी अजय आहुजा सहित अन्य अधिकारीगण व कर्मचारी मौजूद रहे।