जलाभिषेक के लिए शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़
जयपुर। सावन के सातवे सोमवार पर शिवालयों में अलसुबह से ही शिवजी के जलाभिषेक के लिए भक्तों की भीड़ रही। शिव भक्तों ने शिवजी के जलाभिषेक कर बिल्व पत्र, आक-धतूरा आदि अर्पित किए। वहीं प्रवासी लोग नाग पंचमी भी मनाई।
सोमवार को शिवालयों में अलसुबह से ही भक्तों की कतारें लगी नजर आई। मंदिर अलसुबह से ही हर-हर महादेव, ओम नमःशिवाय के जयकारों से गूंज उठे। क्वींस रोड स्थित झाड़खंड महादेव मंदिर में तड़के से ही श्रद्धालुओं की कतारे लग गई। महादेवजी के जलाभिषेक के लिए भक्तों में होड सी लगी रही। तड़के से ही मंदिर के बाहर तक भक्तों की लंबी कतारें लग गई। मंदिर परिसर भी हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा। मंदिर में सुबह से ही कांवड़ यात्रा पहुंचने का सिलसिला भी शुरू हुआ और साथ ही महादेवजी के विशेष झांकी के दर्शन हुए। इधर चौड़ा रास्ता स्थित ताड़केश्वर महादेव मंदिर में भी अलसुबह से ही भक्तों की भीड़ नजर आई। शिवजी के जलाभिषेक के लिए भक्त कतार में खड़े अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए। यहां पट खुलने के साथ ही शिव भक्त ताड़क बाबा के जलाभिषेक के लिए पहुंचे। भक्तों की कतार मंदिर के बाहर तक लग गई। इसके अलावा शहर के झोटवाड़ा रोड स्थित चमत्कारेश्वर महादेव मंदिर, बनीपार्क स्थित जंगलेश्वर महादेव मंदिर, छोटी चौपड़ स्थित रोजगारेश्वर महादेव मंदिर के साथ शहर के अन्य शिवालयों में भी सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ी।