देश
बस्तर में भरोसा सम्मेलन में होंगी शामिल – अनिला भेड़िया

जगदलपुर । बस्तर प्रवास पर पंहुची छत्तीसगढ़ शासन की महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री अनिला भेड़िया ने रविवार को स्थानीय अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने जगदलपुर के सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि, कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी 13 अप्रैल को एक दिवसीय बस्तर प्रवास आएंगी।
यहां वे जगदलपुर में आयोजित भरोसा सम्मेलन में शामिल होंगी। मुख्मंत्री भूपेश बघेल ने उन्हें यहां आने निमंत्रण दिया है। उन्होंने कहा कि गांधी परिवार का बस्तर से एक खास नाता रहा है।






