डमटाल पुलिस ने किया 107.40 ग्राम चिट्टा बरामद, आरोपित गिरफतार
धर्मशाला । पुलिस जिला नूरपुर के तहत डमटाल पुलिस थाना के तहत एक नशा तस्कर से 107.40 ग्राम चिट्टा यानि हेरोइन बरामद की है। डमटाल पुलिस द्वारा इस मामले में एक आरोपित को गिरफतार कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई है।
एसपी पुलिस जिला नूरपुर अशोक रतन ने बताया कि डमटाल पुलिस थाना के तहत छन्नी गांव के पीर बाबा मंदिर में आरोपित प्रदीप कुमार उर्फ शंकर सुपुत्र विजय कुमार निवासी छन्नी तहसील इंदौरा जिला कांगड़ा से 107.40 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफतार कर लिया है। उन्होंने बताया कि उपरोक्त आरोपित एक शातिर और अभ्यस्थ अपराधी है तथा इससे पहले भी चिट्टे के साथ पकड़ा जा चुका है।
एसपी ने बताया कि पुलिस जिला नूरपुर के तहत विभिन्न पुलिस थानों के तहत नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस का यह अभियान लगातार जारी है तथा ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।