देश

पेड़ से लटके मिले प्रेमी युगल के शव

बाड़मेर । बाड़मेर जिला मुख्यालय से 90 किलोमीटर दूर गिराब थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक प्रेमी युगल के शव पेड़ पर फंदे से लटके मिले। थाना क्षेत्र में सुनसान जगह बाइक और हेलमेट देख राहगीरों को शक हुआ। बाइक से टीले की तरह जाते पगमार्क देख वे टीले के ऊपर पहुंचे तो वहां पेड़ से शव लटके देखे।

गिराब थाना प्रभारी देवी सिंह ने के अनुसार शव की शिनाख्त पप्पू सिंह (22) पुत्र छगन सिंह नाबालिग लड़की के रुप में हुई है। पप्पूसिंह गिराब कस्बे का ही रहने वाला था। जबकि नाबालिग बाड़मेर शहर की रहने वाली थी। स्थानीय निवासियों ने रविवार सुबह 6 बजे दोनों के शव देखे। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और लड़के के परिजन को मौके पर बुलाया। इसके बाद दोनों की पहचान हुई। पुलिस टीम ने आला अधिकारियों को घटना की सूचना दी। मौके पर एफएसएल टीम भी पहुंची और सबूत जुटाए। दोनों के परिजन के पहुंचने के बाद सुबह 11 बजे मौके पर दोनों शव पेड़ से नीचे उतरवाये। शवों को गिराब हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया।

सूत्रों के अनुसार लड़की बाड़मेर शहर से शनिवार को लड़के के साथ बाइक पर गिराब पहुंची थी। आत्महत्या से पहले लड़के ने अपने वॉट्सऐप स्टेटस पर लड़की के साथ के कुछ फोटो लगाए। एक फोटो में वह लड़की की मांग में सिंदूर भरते नजर आ रहा है। दूसरी फोटो में लड़की सिंदूर लगाकर लड़के के साथ खुश नजर आ रही है। आत्महत्या वाले स्थान पर उनके बैग, जूते और मोबाइल मिले हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस जांच में प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का सामने आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button