राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में मिली युवक की लाश, ईंट से कूचकर हत्या
जालौन । राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में मंगलवार सुबह एक युवक का शव खून से लतपथ हालत में पड़ा मिला है। युवक का सिर कुचलकर हत्या की गई है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
यह घटना माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र ग्राम बंगरा के राजकीय इंटर कॉलेज के खेल का मैदान है। माधौगढ़ की बंगरा की पुलिस चौकी को स्थानीय लोगों ने सूचना दी कि राजकीय इंटर कॉलेज के खेल मैदान में एक युवक का अर्धनग्न शव खून से लतपथ हालत में पड़ा हुआ है। सूचना पर बंगरा चौकी पुलिस के साथ कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक पप्पू सिंह और सीओ राम सिंह मौके पर फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंच गये।
मामले की जांच की तो पता चला है कि जिस युवक का शव मिला है, उसका नाम रानू तिवारी उर्फ गौरव (28) है। वह ग्राम गड़ेरना थाना रेंडर का रहने वाला है, जो सोमवार शाम करीब छह बजे किसी काम से अपनी बाइक से बंगरा आया था। देर रात तक घर न पहुंचने पर परिजनों ने लगातार युवक के मोबाइल पर फोन किया, लेकिन काॅल रिसीव नहीं हाे सका। सुबह के वक्त युवक का शव मिलने की जानकारी पर घर में कोहराम मच गया।
इस प्रकरण में क्षेत्राधिकारी राम सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। सिर पर गहरी चोट लगने से युवक की मौत हुई है। सभी साक्ष्य संकलित किया जा रहे हैं। सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।