श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए चलाया ‘समर्पण अभियान’
जन एक्सप्रेस संवाददाता
शुक्लागंज, उन्नाव। विहिप की अगुवाई में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़े विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता और शिक्षक विधायक राजबहादुर सिंह चंदेल ने राजधानी मार्ग स्थित दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना कर समर्पण अभियान की शुरूआत की। आरएसएस के नगर संघचालक अंजनी अग्निहोत्री ने बताया कि जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने श्रीराम के मंदिर निर्माण के लिए समाज से सात्विक दान का आग्रह किया। जिसके बाद निधि समर्पण अभियान का प्रारंभ करते हुए विहिप के शिवनाथ पाण्डेय ने 25 हजार, सभासद धु्रव अवस्थी ने 21 हजार और दुर्गा मंदिर के अध्यक्ष आदित्य सिंह (साधू) ने 10 हजार रुपये का योगदान दिया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के भूपेंद्र सिंह ने बताया कि इस अभियान के लिए नगर समिति और 24 बस्तियों में स्थानीय समिति का गठन किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि इसके लिए 10 रुपये, और 100 रुपये के कूपन और उससे अधिक का योगदान करने वालों के लिए रसीद नगर में पहुंच चुकी हैं। अभियान के निधि प्रमुख शिवनाथ पाण्डेय ने बताया कि शुक्रवार को अभियान के कार्यालय का शुभारंभ सरस्वती विद्या मंदिर, गोपीनाथ पुरम में हुआ और यहीं से पूरे निधि समर्पण की पूरी गतिविधियों का संचालन एवं निगरानी की जाएगी। उन्होंने बताया कि 1000 रुपये से अधिक की राशि चेक के माध्यम से ली जाएगी। इस दौरान जिला सह-संयोजक नरेंद्र, सोम गुप्ता, सुशील श्रीवास्तव, कृष्ण पाल सिंह, विजय सिंह, अमित पाण्डेय, आदित्य सिंह, श्याम शुक्ला, सुभाष शुक्ला, दुर्गा तिवारी, अमित मिश्रा, दीपेंद्र अवस्थी, प्रकाश त्रिपाठी, रामप्रकाश, अनुज, विजयराज सिंह, धु्रव अवस्थी, धर्मेंद्र सोनकर आदि मौजूद थे।