
जन एक्सप्रेस ब्यूरो देहरादून। क्लीन एंड ग्रीन इंवायरमेंट सोसाइटी की गवर्निंग बॉडी की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को संपन्न हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी जुलाई माह से शुरू होने वाले वृक्षारोपण अभियान की रूपरेखा तय करना था। इस अवसर पर दीपक कुमार को सोसाइटी का कानूनी सलाहकार नियुक्त किया गया।
बैठक में तय किया गया कि इस वर्ष सोसाइटी देहरादून के विभिन्न क्षेत्रों में 2,500 से अधिक पौधे लगाएगी। इन क्षेत्रों में सरकारी विद्यालय, सरकारी कार्यालय परिसर, सड़कों के किनारे, ग्राम पंचायत भूमि आदि शामिल रहेंगे। सोसाइटी का उद्देश्य शहर को हरियाली से भरपूर बनाना और पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करना है।
बैठक में समिति के अध्यक्ष राम कपूर सहित अमरनाथ कुमार, शंभू शुक्ला, जेपी किमोठी, अमित चौधरी, गगन चावला, रणदीप अहलूवालिया और दीपक वासुदेव उपस्थित रहे। सभी सदस्यों ने मिलकर वृक्षारोपण की योजना को सफल बनाने के लिए अपने-अपने सुझाव भी साझा किए।सोसाइटी द्वारा जल्द ही व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाने और स्थानीय समुदाय को भी इस मुहिम से जोड़ने की योजना है।