उत्तराखंडदेहरादून

रोजगार का झांसा, ठगी का जाल: देहरादून में ‘सिडको’ संस्था पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

प्रति युवा 6100 रूपए वसूलने वाली संस्था के खिलाफ केस दर्ज, कार्यालय से दस्तावेज जब्त, बैंक खाते सीज

जन एक्सप्रेस/देहरादून(उत्तराखण्ड) : पटना में रजिस्टर्ड, देहरादून में फर्जीवाड़ा: प्रशिक्षण और सरकारी योजनाओं के नाम पर युवाओं से ठगी नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने देहरादून के अजबपुर क्षेत्र में संचालित सिडको (लघु उद्योग विकास परिषद) के खिलाफ मु०अ०सं० 231/25, धारा 318(4)/61(2) BNS के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। संस्था बिहार के तीन निवासियों के नाम पर पंजीकृत है और युवाओं से प्रति व्यक्ति 6100 रुपए की वसूली की जा रही थी। यह रकम प्रशिक्षण और सरकारी स्कीमों के प्रचार में लगाने का दावा किया जा रहा था, जबकि संस्था की गाइडलाइंस में इसका कोई स्पष्ट उल्लेख नहीं मिला।

ऑफिस से दस्तावेज व इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त, सभी बैंक खाते फ्रीज़
मुख्यमंत्री के निर्देश पर एसएसपी देहरादून की निगरानी में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सिडको के कार्यालय से दस्तावेज, कंप्यूटर, रजिस्टर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त कर लिए। साथ ही संस्था और उसके अकाउंटेंट के सभी बैंक खाते फ्रीज़ कर दिए गए हैं। जिन खातों में भारी लेनदेन मिला है, उन्हें सीज़ करने की प्रक्रिया जारी है।

हर सदस्य पर 400 रुपये का कमीशन, चेन मार्केटिंग जैसा सिस्टम
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि संस्था हर नए सदस्य पर 400 रुपए का कमीशन दे रही थी। इससे यह पूरी योजना एक चेन मार्केटिंग या मल्टी-लेवल फ्रॉड स्कीम जैसी प्रतीत होती है। संस्था के किसी भी दस्तावेज में यह नहीं बताया गया कि यह मॉडल किस सरकारी स्वीकृति के तहत संचालित हो रहा है। अब तक की कार्रवाई में तीन आरोपियों की पहचान हो चुकी है, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button