देश

उपमुख्यमंत्री ने कुल्लू वासियों को दी कई करोड़ की सौगात

कुल्लू । उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज कुल्लू प्रवास के दौरान सुमा में जलशक्ति विभाग की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण किया, जिनकी कुल लागत लगभग 18 करोड़ 20 लाख रुपये है। उन्होंने पीज फाटी की करीब 16 करोड़ 70 लाख रुपये की लागत से निर्मित उठाऊ पेयजल योजना का उद्घाटन किया, जिससे फाटी, पीज, और भुमतीर के गांवों के लगभग 8050 लोगों को पेयजल उपलब्ध होगा।

इसके साथ ही, एक करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से एक और उठाऊ पेयजल योजना का उद्घाटन किया गया, जिससे ग्राम पंचायत डुगीलग के सुमा, छुरला, धाराबाग, और भालठा गांवों की लगभग 3000 आबादी को लाभ होगा। इससे दूर-दराज के इलाकों में पानी की समस्याओं से निजात मिलेगी।

इस मौके पर उप-मुख्यमंत्री ने सुमा में आयोजित जनसभा में कहा कि विभाग की ओर से कुल्लू में पेयजल की 708 योजनाएं पूरी की गई हैं और 111 पर काम चल रहा है। सिंचाई की 89 योजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं और 49 योजनाओं पर कार्य जारी है। बाढ़ नियंत्रण की 29 योजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं और 7 योजनाओं पर कार्य चल रहा है। मल निकासी की 4 योजनाएं पूरी कर ली गई हैं और 5 योजनाओं पर काम जारी है। उन्होंने कुल्लू क्षेत्र की जल शक्ति विभाग की चल रही योजनाओं के लिए 3 करोड़ रुपये जारी करने की घोषणा की।

उप-मुख्यमंत्री ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि कुल्लू में नाबार्ड से 187 करोड़ रुपये की 38 पेयजल योजनाओं की स्वीकृति प्राप्त हुई है, जिनमें से 5 योजनाएं पूरी हो चुकी हैं और 33 पर कार्य प्रगति पर है। इस वर्ष 2024-25 में कुल्लू जिले में विभिन्न पेयजल, सिंचाई, और मल निकासी योजनाओं पर कुल 38 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं।

इसके अतिरिक्त, बाढ़ नियंत्रण के तहत इस वर्ष कुल्लू जिले की 24 योजनाएं मंजूर हुई हैं, जिन पर कुल 158 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। इसके तहत व्यास नदी के किनारे तटीकरण किया जाएगा, जिसमें से कुल्लू विधानसभा क्षेत्र में 68 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। भुंतर शहर के लिए 24 घंटे पेयजल आपूर्ति योजना भी मंजूर की गई है, जिस पर 22 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

कार्यक्रम में मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर ने उप-मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए जनता को संबोधित किया। इससे पूर्व, उप-मुख्यमंत्री ने कुल्लू भुट्टी चौक से पथ परिवहन की दो बसों की विधिवत पूजा अर्चना कर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने कुल्लू से बुआई वाया बागन बस में लगभग तीन किलोमीटर का सफ़र किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button