देश

मुख्यमंत्री दो दिवसीय जैसलमेर यात्रा पर, उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा भी साथ

जैसलमेर । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मंगलवार रात करीब 10 बजे अपनी दो दिवसीय यात्रा पर विशेष विमान से जैसलमेर पहुंचे। सीएम शर्मा के साथ उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा भी जैसलमेर आए है। सीएम शर्मा का जैसलमेर एयरपोर्ट पहुंचने पर बीजेपी नेताओं ने स्वागत किया।

मुख्यमंत्री सर्किट हाउस पहुंचे, जहां उन्होंने रात्रि विश्राम किया। बुधवार को सीएम कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। इसके साथ ही वे भारत-पाक बॉर्डर स्थित तनोट माता मंदिर जाएंगे, जहां पूजा अर्चना के बाद सीमा पर बीएसएफ के जवानों से मुलाकात करेंगे और उनकी हौसला अफजाई करेंगे। मंगलवार रात करीब 10 बजे सीएम अपने निर्धारित समय से 1.30 घंटे देरी से जैसलमेर पहुंचे। जैसलमेर एयरपोर्ट पर विधायक छोटूसिंह भाटी, महंत बाल भारती, नगरपरिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला, जिला प्रमुख प्रताप सिंह सोलंकी, पूर्व विधायक सांगसिंह भाटी, सम्भागीय आयुक्त बी.एल. मेहरा, पुलिस महानिरीक्षक विकास कुमार, जिला कलक्टर प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी समेत ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया।

सीएम का काफिला जैसलमेर सिविल एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से सम रोड पर सड़क हाऊस पहुंचा। यहां पर कलेक्टर प्रताप सिंह, जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने मुख्यमंत्री शर्मा की अगवानी की। मुख्यमंत्री शर्मा ने सर्किट हाऊस में जनप्रतिनिधियों, भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा भी उनके साथ रहे। शर्मा अपने दौरे के दूसरे दिन बुधवार को विश्व विख्यात सोनार दुर्ग की अखे प्रोल से तिरंगा यात्रा कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद सीएम हेलिकॉप्टर से तनोट पहुंचेंगे, जहां वे तनोट माता मंदिर में माथा टेककर पूजा अर्चना करेंगे और विजय स्तम्भ पर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। जिसके बाद सीएम का भारत-पाक बॉर्डर जाने का कार्यक्रम है, जंहा सीएम सीमा प्रहरिया से मुलाकात व संवाद करेंगे।

सीएम का तनोट से दोपहर में फतेहगढ़ उपखंड मुख्यालय पर पहुंचेंगे, यहां वे उच्च शिक्षा विभाग के महाविद्यालय के कक्षा कक्ष का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही वहां जनसभा को भी संबोधित करेंगे। दोपहर बाद वे जैसलमेर जिला मुख्यालय पहुंचेंगे, जहां वह विभाजन विभीषिका संगोष्ठी में भाग लेंगे। इसके बाद शाम को सीएम के जयपुर लौटने का कार्यक्रम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button