देश

स्वास्थ्य विभाग व पीएसआई संस्था व निजी अस्पतालो की बैठक में एचएमआईएस पोर्टल पर चर्चा

झांसी । मातृ शिशु दर में कमी लाने एवं जनपद के समस्त पंजीकृत निजी चिकित्सालयों, नर्सिंग होम व अन्य संस्थानों से मातृ व शिशु स्वास्थ्य देखभाल, नियमित टीकाकरण एवं परिवार कल्याण की सेवाओं की रिपोर्ट को ससमय प्रदान कराने के उद्देश्य से मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान व पीएसआई इंडिया के सहयोग से एक बैठक आयोजित की गई।

बैठक में सीएमओ डाॅ. सुधाकर पाण्डेय ने निजी चिकित्सालयों, नर्सिंग होम व अन्य संस्थानों से आए चिकित्सकों प्रबंधकों व अन्य कर्मियों से कहा कि वह हर माह पिछले 21 से 20 तारीख तक की रिपोर्ट को 25 तारीख तक प्रसव संबंधी सेवाओं, परिवार कल्याण कार्यक्रम, बच्चों के नियमित टीकाकरण मातृ एवं शिशु जन्म मृत्यु रिपोर्ट आज की नवीनतम व अपडेटेड रिपोर्ट अनिवार्य रूप से एच एम आई एस (हेल्थ मैनेजमेंट एंड इनफॉरमेशन सिस्टम) पोर्टल पर चढ़ाना सुनिश्चित करें और आरसीएच पर अंकित की जाती है जिससे जनपदों की रैंकिंग निर्धारित होती है। वर्तमान में जनपद के करीब 86 निजी चिकित्सालय,नर्सिंग होम व अन्य संस्थान एच एम आई एस पोर्टल पर पंजीकृत हैं। लेकिन इन समस्त निजी चिकित्सालयों में केवल 27 चिकित्सालयों से ही परिवार नियोजन की रिपोर्ट इस माह एचएमआईएस पोर्टल पर अपडेट की गई है जो कि बहुत कम है उन्होंने जोर दिया कि यदि जनपद के सभी निजी चिकित्सालय समय पर रिपोर्ट भेजना सुनिश्चित करेंगे, तो जनपद का प्रदेश में स्तर बढ़ेगा।

जिला कार्यक्रम प्रबंधक ने बताया कि भारत सरकार का महत्वपूर्ण पोर्टल है, इसमें पारदर्शिता के साथ ही सही जानकारी भी है। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट में गलती से बचने के लिए अपने संस्था पर डाटा वैलिडेशन की मीटिंग कर पोर्टल पर डाटा को चढ़ाया जाए। एसीएमओ डा. एनके जैन ने बताया कि सरकारी चिकित्सालयों सहित समस्त निजी चिकित्सालयों का सहयोग प्रदान करने के लिए स्वास्थ्य विभाग हमेशा तत्पर है। उन्होंने कहा कि निजी चिकित्सालयों की ओर से जितना बेहतर सहयोग मिलेगा उतना बेहतर परिणाम व सेवाएं जनमानस तक मिल सकेगी।

डाॅ उत्सव राज ने यूडीएसपी पोर्टल पर एन्ट्री तथा आयुष्मान एप के माध्यम से पात्र गृहस्थी वाले नये लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाये जाने एवं डाॅ विजयश्री शुक्ला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी ने निजी चिकित्सालयों में होने वाली मातृ-मृत्यु की सूचना सीएमओ कार्यालय में उपलब्ध कराने पर जोर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button