डीएम ने सात निश्चय योजनाएं की समीक्षात्मक बैठक में दिए आवश्यक निर्देश

सहरसा । जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सात निश्चय योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक शनिवार को की गई।
बैठक में सर्वप्रथम बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्य योजना, कुशल युवा कार्यक्रम में अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर डीएम ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की । इसमें अपेक्षित प्रगति लाने का निर्देश दिया गया। इसके अलावे सभी योग्य छात्रों तक पहुंचने हेतु एस.डब्लू.ओ. एवं एन.पी.ए. के अलावा सभी सहायक प्रबंधक द्वारा मोबाइल काॅलिंग के माध्यम से प्रतिदिन छात्रों को काॅल कर परामर्श देने एवं योजना का लाभ लेने हेतु प्रेरित करने का निर्देश दिया गया।
डीएम ने इंजीनियरिंग काॅलेज एवं पाॅलिटेक्निक काॅलेज में कुशल युवा कार्यक्रम में छात्रों का अधिक से अधिक नामांकन करवाने का निर्देश दिया गया ताकि शत-प्रतिशत इसका लाभ छात्रों को मिल सके। चूंकि इसके नोडल जिला नियोजन पदाधिकारी होते हैं। उनको लगातार इसका अनुश्रवण कर अपेक्षित प्रगति लाने का निर्देश दिया गया। हर घर नल का जल योजना अंतर्गत संवेदकों के माध्यम से कार्यरत पम्प ऑपरेटरों के बकाया भुगतान को अविलंब कराने का निर्देश सहायक अभियंता पीएचईडी को दिया गया।






