देश

कुमारस्वामी के बयान का येदियुरप्पा ने किया समर्थन

कर्नाटक में हाल में ही संपन्न विधानसभा चुनाव में भाजपा को बुरी तरीके से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद भाजपा आगामी 2024 चुनाव को लेकर रणनीति बना रही है। इन सब के बीच भाजपा की ओर से कांग्रेस सरकार पर जबरदस्त तरीके से निशाना भी साधा जा रहा है। हालांकि, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा ने एक ऐसा दावा किया है जिसके बाद से राजनीति में हलचल तेज हो गई है। बीएस येदियुरप्पा ने साफ तौर पर कहा है कि आने वाले दिनों में भाजपा और एचडी कुमारास्वामी मिलकर चुनाव लड़ेंगे।

बीएस येदियुरप्पा ने कहा कहा
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि भाजपा आज विरोध कर रही है क्योंकि कांग्रेस ने कई वादे पूरे नहीं किए, हम सिर्फ यह चाहते हैं कि उन्होंने जो वादे किए हैं उन्हें वे पूरा करें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कुमारस्वामी जो भी कह रहे हैं वह सच है और मैं उनके बयान का समर्थन करता हूं। भविष्य में हम और कुमारस्वामी एक साथ लड़ेंगे। एचडी कुमारस्वामी ने कहा था कि महाराष्ट्र में कल के चौंकाने वाले घटनाक्रम के बाद, मुझे डर है कि कर्नाटक में अजीत पवार के रूप में कौन उभरेगा?

कांग्रेस का पलटवार
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा कि हमने जो भी वादा किया है हम उसे पूरा करेंगे। भाजपा हमारे खिलाफ धरना कर रही है जबकि उन्हें पहले मोदी जी और केंद्र सरकार के खिलाफ धरना करना चाहिए क्योंकि उन्होंने FCI को चावल देने से रोका है लेकिन हमारी योजना का प्रचार-प्रसार करने के लिए मैं उनका आभारी हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button