कांग्रेस का संकल्प सत्याग्रह प्रदेश में पूरी तरह विफल- राठौड

जयपुर । विधानसभा उप-नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड ने राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द हो जाने के विरोध में कांग्रेस के संकल्प सत्याग्रह को प्रदेश में पूर्णतः विफल करार दिया है।
भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर रविवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए राठौड ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी देश के उद्योग समूह अडानी को केन्द्र सरकार द्वारा गैर वाजिब रियायते देने का अपराधिक षडयंत्र के झूठे आरोप लगा रहे हैं। दूसरी तरफ प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अडानी समूह को भूमि सहित अन्य आर्थिक सहयोग देने का कार्य किया है व अभी 75 हजार बीघा और भूमि देने का एमओयू भी किया है।
राठौड ने कहा कि प्रदेश में वर्तमान समय में राइट टू हेल्थ बिल को लेकर आंदोलनरत चिकित्सकों के प्रति सरकार का रवैया बेहद गैर जिम्मेदाराना है। सरकार को तुरंत प्रभाव से वार्ता के माध्यम से चिकित्सों की हड़ताल खत्म करवानी चाहिए। राठौड ने प्रदेश भाजपा के निर्वतमान अध्यक्ष सतीश पूनिया के कार्यकाल को सराहा।






