पांच महिलाओं समेत आठ मजदूरों की मौत…
तमिलनाडु : तमिलनाडु में भयंकर विस्फोट की खबरें सामने आ रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तमिलनाडु के शिवकाशी के पास एक पटाखों की फैक्ट्री में विस्फोट हुआ है. विरुधुनगर जिले के कलेक्टर जयसेलन ने कहा कि शिवकाशी के पास एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट होने से 8 लोगों की मौत हो गई.
ब्लास्ट में कई लोग झुलसे
एडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि इस ब्लास्ट में 12 अन्य लोग झुलस गए हैं. पुलिस ने कहा कि वे इस बात की जांच कर रहे हैं कि विस्फोट किस वजह से हुआ. शिवकाशी को भारत में पटाखा बनाने का केंद्र कहा जाता है. यह स्थान देश के पटाखों, सेफ्टी माचिस और स्टेशनरी सामानों के कुल उत्पादन में भी एक बड़ी हिस्सेदारी रखता है.
बताया जा रहा है कि ये विस्फोट सिवाकाशी के सेंगमलापट्टी इलाके में हुआ है. गुरुवार को दोपहर करीब पौने तीन बजे पटाखों की फैक्ट्री में ये धमाका हुआ, जिसमें कई लोग जख्मी हो गए. विस्फोट की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे लोगों ने जख्मी लोगों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया
मलबे में फंसे लोगों को किया जा रहा रेस्क्यू
बताया जा रहा है कि कुछ लोग मलबे में फंसे हुए हैं, जिसे निकालने के लिए रेस्क्यू जारी है. विस्फोट इतना तेज था कि लोगों को वहां से भागने का मौका नहीं मिल पाया. इससे पहले फरवरी 2024 में भी तमिलनाडु के रामुथेवनपट्टी में पटाखा फैक्ट्री में 10 लोगों की मौत हो गई थी. उस समय पटाखा फैक्ट्री के कर्मचारी फैन्सी पटाखों के लिए रासायन मिला रहे थे, उसी दौरान ये हादसा हुआ था.
पिछले साल अक्टूबर में भी इसी तरह का हादसा हुआ था जिसमें 14 लोगों की जान चली गई थी. उस समय तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने प्रत्येक पीड़ित परिवार के लिए 3 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की थी.