देश
राज्यपाल के बुलावे पर राजभवन नहीं पहुंचे चुनाव आयुक्त राजीव सिन्हा
कोलकाता । पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव की घोषणा के बाद से राज्य में लगातार हो रही हिंसा को लेकर राज्यपाल डॉक्टर सी वी आनंद बोस ने राज्य के चुनाव आयुक्त राजीव सिन्हा को तलब किया था। शनिवार को ही उन्हें राजभवन आने को कहा गया था लेकिन वह नहीं गए हैं। राज्य चुनाव आयोग के सूत्रों ने बताया है कि राजीव सिन्हा ने राजभवन को एक संदेश भेजा है जिसमें उन्होंने स्पष्ट किया है कि फिलहाल पंचायत चुनाव के नामांकन के बाद स्क्रुटनी को लेकर वह बहुत अधिक व्यस्त हैं। उनके पास आज वक्त नहीं है। उन्होंने कहा है कि किसी और दिन जाएंगे।