देश

दुर्गा पंडाल खोलते समय लगा बिजली का झटका….

मीरजापुर:- आदिशक्ति मां दुर्गा की आराधना के लिए सजाए गए पूजा पंडाल खोलते समय गुरुवार को दो टेंट मजदूरों को बिजली का झटका लग गया। इसमें एक मजदूर की मौत हो गई। जबकि दूसरा सामान्य बताया जा रहा है। घटना पड़री थाना क्षेत्र अंतर्गत कम्हारी गांव की है।

दरअसल, कम्हारी गांव में सजाए गए भव्य पंडाल में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई थी। मां की आराधना के उपरांत प्रतिमा विसर्जन के बाद टेंट मजदूर पूजा पंडाल खोल रहे थे। इसी बीच लोहे के टेंट के पाइप ऊपर से ट्यूबवेल के लिए गए विद्युत तार के संपर्क में आ गए और करंट पाइप में उतर आया। इससे दोनों मजदूर कुश सरोज (19) पुत्र डंगर उर्फ भरत व लवकुश (23) पुत्र पप्पू सरोज निवासी कम्हारी को बिजली का झटका लग गया। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को उपचार के लिए चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान कुश ने दम तोड़ दिया, जबकि लवकुश का उपचार चल रहा है। चिकित्सकों ने उसकी हालत सामान्य बताई है। वहीं पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button