देश

क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में लगा रोजगार मेला, तीन कंपनियों ने 93 अभ्यर्थी चयनित किये

झांसी । क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय परिसर में गुरुवार को ऑनलाइन रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस ऑनलाइन रोजगार मेले में कुल 106 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। मेले में आये नियोजकों ने साक्षात्कार के माध्यम से 93 अभ्यर्थियों का चयन किया और उन्हें ऑफर लेटर प्रदान किये।

रोजगार मेले में पुखराज हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड ने वेलनेस एडवाइजर के पदों पर 25, मदरसन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने सीएनसी ऑपरेटर के पदों पर 42 और केजीबीएस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने ऑपरेटर के 26 पदों पर साक्षात्कार के माध्यम से अभ्यर्थियों का चयन किया।

क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के सहायक निदेशक मोहम्मद वसीम अहमद ने बताया कि योगी सरकार रोजगार मेलों के माध्यम से युवाओं को प्लेटफार्म उपलब्ध कराने का काम कर रही है। झांसी में रोजगार मेले में तीन नियोजक कम्पनियों ने हिस्सा लिया और कुल 93 अभ्यर्थियों का चयन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button