देश

छात्रा के शव का तीन दिन बाद भी नहीं हुआ अंतिम संस्कार, पुलिस थाने के सामने धरना-प्रदर्शन

दौसा । जिले के बांदीकुई शहर की निजि स्कूल की दसवीं क्लास की छात्रा का सुसाइड़ प्रकरण तूल पकड़ता जा रहा है। यहां पिछले तीन दिन से पुलिस थाने के सामने के धरना प्रदर्शन जारी है। धरने पर बैठे लोगों का कहना है कि जब स्कूल प्रशासन व गणित के शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। वहीं मृतका स्कूल छात्रा का शव तीसरे दिन भी अंतिम संस्कार नहीं हो सका है। ऐसे में पुलिस-प्रशासन के अधिकारी कार्रवाई का आश्वासन देते हुए समझाइश के प्रयास में जुटे हैं कि शव का अंतिम संस्कार किया जाए। लेकिन धरनार्थी गणित के अध्यापक की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं।

यह था मामला

बांदीकुई की रामनगर कॉलोनी निवासी छात्रा अंजलिका 15 संत फ्रांसिस इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ती थी। जिसने शनिवार दोपहर घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। छात्रा ने कागज पर ‘माई डेथ रीजन इज मैथ, आई एम यूजलेस।’ लिखकर सुसाइड किया। वहीं परिजनों को आरोप है कि घटनाक्रम के बाद स्कूल के गणित के अध्यापक ने छात्रा के घर फोन कर पूछा था कि छात्रा घर पहुंची या नहीं। ऐसे में परिजनों को शक है कि मैथ्स टीचर के परेशान करने से छात्रा ने यह कदम उठाया है।

दादा ने दर्ज करवाया था प्रकरण

इस सम्बंध में छात्रा के दादा ओमप्रकाश ने स्कूल प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए बताया कि स्कूल में बच्ची को गलत तरीके से ट्रीट किया गया था, जिसके कारण यह कदम उठाया। छात्रा अंजलिका के स्कूल से घर आने के बाद मैथ के टीचर विपिन कुमार ने घर पर कॉल करके पूछा था कि बच्ची घर पहुंची या नहीं। ऐसे में उनको शक है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button