उत्तर प्रदेशजौनपुरराज्य खबरें

जौनपुर में जमीन पर फर्जी वारिस का दावा: उच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद खतौनी में हेराफेरी

जन एक्सप्रेस/जौनपुर: जौनपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ पैतृक संपत्ति को लेकर चल रहे विवाद में फर्जी वारिस बनकर ज़मीन हड़पने का प्रयास किया जा रहा है। मामला केराकत तहसील के हरदासीपुर गांव का है, जहाँ सूर्यप्रकाश सिंह उर्फ भुल्लन द्वारा उपजिलाधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र ने प्रशासनिक गलियारों में हलचल मचा दी है।

प्रार्थी का आरोप है कि उनके चचेरे भाइयों—जयप्रकाश, ओमप्रकाश, ज्ञानप्रकाश और मनोज कुमार—ने पारसनाथ नामक एक काल्पनिक व्यक्ति का पुत्र बनकर खतौनी में अपना नाम दर्ज करवा लिया है, जबकि पूरे गांव में पारसनाथ नाम का कोई व्यक्ति था ही नहीं। प्रार्थी के अनुसार, उनके पिता स्वर्गीय विश्वनाथ सिंह के तीन भाई थे—विश्वनाथ, बैजनाथ और शोभनाथ। बैजनाथ की संतान नहीं है, और शोभनाथ के पुत्रों ने पारसनाथ का पुत्र बनकर फर्जी तरीके से ज़मीन कब्जाने की कोशिश की है।

और सबसे गंभीर बात यह है कि यह हेराफेरी तब की गई, जब उच्च न्यायालय पहले ही इस मामले में पारसनाथ नामक व्यक्ति की जांच का आदेश दे चुका है। अदालत ने 25 सितंबर 2025 को सुनवाई की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button