उत्तर प्रदेशचित्रकूटराज्य खबरें
रोटावेटर में फंसकर किसान की मौत, परिवार में मचा कोहराम
जिले के मऊ थाना क्षेत्र में खेत जुताई करते समय ट्रैक्टर के रोलर में फंसने से युवक किसान की मौत हो गई। युवक की मौत से पूरा गांव ग़म में डूब गया है।
जन एक्सप्रेस, चित्रकूट: मऊ थाना क्षेत्र के मंडौर गांव का रहने वाला 17 वर्षीय युवक अनुराग पुत्र सुरेश चंद्रपाल की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। अनुराग अपने मां – बाप का इकलौता बेटा था, जो अपने पिता के साथ खेतीबाड़ी में हाथ बंटता था। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को अनुराग अपने घर से खेतों की तरफ गया था। देर रात तक वापस नहीं आने पर घर वालों ने खोजबीन की, तब युवक का शव खेत में मृत अवस्था में मिला। मौत की सूचना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। घटना के बाद मौके से ट्रैक्टर चालक फरार हो गया। सूचना पर मऊ कोतवाल विनोद कुमार राय पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन शुरू कर दी, और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्डम के लिए चीर घर कर्बी भेज दिया है। वहीं पुलिस ने ट्रैक्टर को अपने कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई कर रही है।