ई-केवाईसी नहीं कराने वाले किसान पीएम किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त से हो सकते हैं वंचित

मीरजापुर । जिले में 97 हजार 211 किसानों ने अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराया है। ई-केवाईसी नहीं कराने वाले किसान 15वीं किस्त से वंचित हो सकते हैं। जिलेभर के तीन लाख पांच हजार 77 किसानाें के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त भेजी गई थी। किसान मोबाइल से स्वयं घर बैठे फेशियल आथेंटिकेशन से ई-केवाईसी कर सकते हैं।
किसानों की सुविधा के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि आरंभ किया है। इसमें लाभार्थियों को वर्षभर में हर तिमाही दो हजार रुपये के हिसाब से कुल छह हजार रुपये दिया जाता है। उप कृषि निदेशक विकेश कुमार पटेल के अनुसार जिले में अभी तक 97 हजार 211 किसानों ने ई-केवाईसी, 46 हजार 548 ने एनपीसीआई और 64 हजार 260 किसानों ने भूलेख अंकन नहीं कराया है। अभी तक 2 लाख 63 हजार 431 किसानों ने ही ई-केवाईसी कराया है। ई-केवाईसी नहीं कराने वाले किसानों को 15वीं निधि से वंचित होना पड़ सकता है।
मोबाइल से घर बैठे करें ई-केवाईसी
किसान बिना सहज जन सेवा केंद्र गए घर बैठे ही एंड्रायड मोबाइल से ई-केवाईसी अपडेट करके योजना का लाभ ले सकते हैं। शासन ने ई-केवाईसी अपडेशन को सुलभ बनाने के लिए मोबाइल ऐप पर ई-केवाईसी की सुविधा दी है। इसके लिए सर्वप्रथम गूगल ऐप पर आनलाइन पीएम किसान जीओआइ मोबाइल ऐप डाउनलोड करें। इसके बाद भाषा का चयन करना होगा। फिर लागिन पर क्लिक करें। लागिन टाइप लिखकर आएगा। यहां पर रजिस्ट्रेशन नंबर, आधार नंबर, मोबाइल नंबर का आप्शन आएगा। इसमें से किसी एक को इंटर करेंगे। मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगा। ओटीपी को इंटर करें, इसके बाद छह डिजिट का एम-पिन सक्रिय करना होगा। इसमें एमपिन बनाएं। इसके बाद फेशियल आथेंटिकेशन आएगा। फोटो क्लिक करें और एमपिन पुनः इंटर करें।






